आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया ग्रामों का दौरा
भुजिया समाज की भवन का किया लोकार्पण - ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, समाधान का आश्वासन

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर। आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष-अमलीपदर के साथ महुलकोट, मुजबहाल, धोबनमाल, खजूरपदर और आड़पाथर में सभा का आयोजन किया। श्री ध्रुव सिनापाली धान खरीदी केंद्र पहुंचे। भुजिया समाज के भवन का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान गांवों की समस्याएं सुनीं और समाधान करने के लिए आश्वासन दिया। सरकार के जन हितकरी योजनाओं को बारीकी से बताया। इस मौके सोपसिंह नेताम सरपंच ढोडरा, उपसरपं टंककधर नागेश, धरमसिंह नागेश, सरपंच खजूरपदर गंभीर मांझी, रामकुमार नागे प्रेम नागेश मोहन मांझी, पुनर मरका- झुमुक नरेश, मिलन नागेश, अनिल सोम, पुरन नागेश, खीर सिंह, झाखर खिरोद नागेश, करुणा नागेश, डालिमो नागे आदि उपस्थित रहे। उन्होंने सभा में सीए भूपेश बघेल द्वारा चार वर्ष में किए विकास कार्य को जनता के सामने रख श्री ध्रुव भेंट मुलाकात के दौरान मुजबाहा में उचितमुल्य की दुकान का निरीक्ष किया।
उपस्थित सभी कार्डधारियों से पूछा की आप सबको सही राशन मिल रहा है: नहीं । उपस्थित ग्रामीणों ने सब कुछ मिल रहा कहा।