केंद्र की मोदी सरकार केवल व्यापारी की सरकार - जनक ध्रुव
बीजेपी की गढ़ कहे जाने वाले छैलडोंगरी इलाका में अधिकांश लोग सम्मिलित हुए।

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर । कांग्रेस के कार्यक्रम भीड़ उमड़ रही है। जन जन तक आदिवासी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की गढ़ कहे जाने वाले छैलडोंगरी इलाका में अधिकांश लोग सम्मिलित हुए। इसी बीच बीजेपी की गढ़ कहे जाने वाले गोहरापदर क्षेत्र में खेल डोंगरी ग्राम में 300 से ज्यादा लोग शामिल हुए और कांग्रेस की विकास कार्यों की सराहना की है।
श्री जनक ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस गरीबों की साथ है और गरीब के हित में बात करती है। वह अदानी और अंबानी की कार्यों पर ध्यान नहीं देती है। केंद्र की मोदी सरकार केवल व्यापारी की सरकार है। श्री ध्रुव ने आगे कहा कि केंद्र सरकार की पूंजीपति नीति से आम जनता परेशान हो चुकी है। खाने पीने की दैनिक राशन सामग्री में भी महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल का भाव आसमान पर है।
ग्राम सगड़ा, केंद्र पार्टी, सरगीगुडा, इंदा गांव इत्यादि क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नेयाल नेताम, भुजबल नागेश, सरपंच महेश यादव, मेघनाथ यादव, अग्रेशन यादव, नूतन यादव, हेमलाल नागेश, राजेश जगत, भूमि ध्रुव, अर्जुन पूरण नेताम, मर्दन कपिल, रामेश्वर कपिल, मंगल सिंह सोरी व भजन लाल यादव आदि उपस्थित थे।