किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीता नदी राजा पड़ाव क्षेत्र ने ज्ञापन सौंपा
20 फरवरी को कलेक्टर ऑफिस का घेराव

Cg news hindi मैनपुर । किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीता नदी राजा पड़ाव क्षेत्र के लोग मांगों को लेकर 20 फरवरी सोमवार कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपेंगे। टैक्टर से आंदोलनकारी 11बजे तक गांधी मैदान गरियाबंद पहुंचेंगे। यहां पर जनसभा आयोजित होगी। 2 बजे पैदल मार्च करते हुए मांगों को लेकर कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को आजादी के 75 में साल बाद भी बुनियादी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रवासियों को भयंकर परेशानी उठानी पड़ती है ।
प्रमुख मांगें हैं- पांचवी अनुसूची पेशा कानून ग्राम सभा कानून को संपूर्ण रूप से अमल किया जाए, जल जंगल जमीन, सांस्कृतिक आर्थिक राजनीतिक संवैधानिक अधिकारों को अमल में लाएं, पायली खंड बेहरा डीही हीरा खदान पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इसलिए अर्जेंट हैरिंग याचिका को खारिज किया जाए, लंबित व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों को त्वरित निराकरण किया जाए, इसके अलावा वन अधिकार पत्र जिस किसान के नाम से है नक्शा खसरा अलग किसान के नाम से निकलता है इसको सुधारा जाए, उदंती सीता नदी अभयारण्य क्षेत्र के कोर इलाकों में तेंदूपत्ता अनुसंधान कार्य का अधिकार दिया जाए, तेंदूपत्ता प्रति सैकड़ा 500 रुपए किया जाए, साथ ही वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए, उदंती सीता नदी क्षेत्रों सहित तमाम आदिवासी क्षेत्रों में विद्युतीकरण करें, किसानों को 12 महीने कमाने वाली फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दिया जाए और व्यापारी किसानों की फसलों को प्रशासन न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदी करें किसानों के ऊपर से सरकारी व साहूकारों के तमाम कर्ज को माफ किया जाए, सैद्धांतिक जन आंदोलन के ऊपर पुलिस दमन एवं आदिवासी क्षेत्रों में सीआरपीएफ बीएसएफ पुलिस कैंपों को हटाया जाए, आदिवासियों के ऊपर झूठे माओवादी केस लगाकर धमकी डराना बंद करें।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से किसान मजदूर संघर्ष समिति उदंती सीता नदी राजा पड़ाव क्षेत्र के अध्यक्ष अर्जुन नायक सरपंच कलाबाई नेताम सरपंच भान बाई नेताम चिमन नेताम रूप सिंह दिनाचंद मरकाम पूरन मेश्राम गनेश नेताम सहित दजर्नौ लोग उपस्थित थे।