खेल जीवन की अभिन्न अंग है- जनक ध्रुव

छत्तीसगढ़ न्यूज़ मैनपुर

खेल जीवन की अभिन्न अंग है- जनक ध्रुव

Cg news hindi मैनपुर । गरियाबंद जिला की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पारा गांव में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया। वहीं खेल की प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए जनक ध्रुव ने कहा कि खेल जीवन की अभिन्न अंग है।

खेल से ही नाम रोशन किया जा सकता है। आज हमारे देश में बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम रोशन हो रहा है। क्रिकेट के माध्यम से ही देश-विदेश तक उनका नाम रोशन है। इसी तरह हमारे बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के बच्चे भी सचिन व धोनी बने और कामयाबी पाये। उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। वहीं पारा गांव की प्रसिद्ध माता पारागहिन भिंजीपीड़न माता की प्रांगण में नलकूप खनन करने की घोषणा की गई। बीसीसी क्रिकेट क्लब पारा गांव के अध्यक्ष दीनू राम, उपाध्यक्ष शिवपाल, सचिव डिलेश, संरक्षक परशुराम भुवनेश्वर, खुशीराम, डायमंड यादव, यशवंत यादव, युवा कांग्रेस नेता हेमंत, फुलसिंग, गोविंद, भुवन, मुकेश, धनजय, प्रदीप डीगेश्वर, नूतन सहित ग्रामीण बहादुर सिंह, मुरलीधर, कन्हैया, परशुराम, खेम सिंह मोहन आदि उपस्थित थे।