छोटे गोबरा में दो दिवसीय मानस सम्मेलन का शुभारंभ
मकर संक्रांति व नव वर्ष महोत्सव की पावन अवसर पर दो दिवसीय 14 व 15 जनवरी मानस सम्मेलन का आयोजन

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर । ब्लॉक मुख्यालय से 12 किमी दूरी पर स्थित ग्राम छोटेगोबरा में मकर संक्रांति व नव वर्ष महोत्सव की पावन अवसर पर दो दिवसीय 14 व 15 जनवरी मानस सम्मेलन का आयोजन में मुख्य - अतिथि डाकेश्वर नेगी जनपद सदस्य मैनपुर, अध्यक्षता रामस्वरूप मरकाम सरपंच, विशेष अतिथि गैन्दू यादव महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, ग्राम पंचायत उपसरपंच सेज बाई मरकाम आदि के उपस्थिति में शुभारंभ किया गया।
डाकेश्वर नेगी ने कहा कि भगवान राम की कथा को श्रवण करनी चाहिए और उसके साथ साथ भगवान की किये गए अनुकरणीय कार्य को भी अनुसरण करना चाहिए। भगवान राम की कथा को सुनने के लिए आसपास के सभी ग्रामीण उपस्थित होकर मानस गान की श्रवण की।