जंगल महोत्सव कार्यक्रम बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने लिया जंगल की जिम्मेदारी

जल, जंगल और जमीन जमीन बचाने को लेकर मंथन

जंगल महोत्सव कार्यक्रम बढ़-चढ़कर ग्रामीणों ने लिया जंगल की जिम्मेदारी

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर। जंगल महोत्सव कार्यक्रम ग्राम सभा कामेपुर के तत्वाधान में शनिवार को प्रति 5 वर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उदेराम नेताम ने की। जंगल उत्सव कार्यक्रम वर्ष 2016
से मनाते आ रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत वन देवी की पूजा कर राजकीय गीत के साथ किया गया। सभा का संचालन सीएफआरआरएमसी के सचिव रामेश्वर कपिल ने किया।

जल, जंगल और जमीन को बचा कर कैसे रखना है इस पर उदेराम नेताम, लेखराम नागेश, लेखन नेताम, श्यामलाल नेताम, यशवंत नेताम व रामसिंग नेताम ने सभा के समक्ष
रखा। समाज सेवक मन्नूलाल नेताम ने वन अधिकार कानून के संबंध में वन महोत्सव कार्य जानकारी दी। कामेपुर के ग्राम सभा सदस्यों द्वारा जंगल के रखवाली हेतु प्रत्येक दिन 4 सदस्य जाते हैं। गर्मी के दिन में जंगल को आग से बचाने के लिए पूरे गांव के लोग तत्पर रहते हैं।

इस कार्यक्रम में कांशीराम नेताम, ओषित, दिनेश यादव, भुलाऊ राम, घुराऊ राम, आनंद यादव, चेतन नेताम, रोहन नागेश अमला बाई, दुखिया बाई, उर्मिला बा कचरा बाई, पुनाई बाई कामेपुर, लक्ष्मण, महेश, श्यामलाल नंदलाल, नाथूराम, घसीराम, लेख नेताम, टंकेश्वर, नन्हे धुर्वा, गणेश
यशवंत व मन्नूलाल नेताम ने भाग लिया।