जिला स्तरीय सर्व गांड़ा समाज का गठन एवं भूमि पूजन आज
भांटीगढ़ क्षेत्र की पैरी गंगा सर्कल एवं मोहदा सर्कल ने जिला स्तरीय गठन एवं भवन का भूमि पूजन
सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर । भांटीगढ़ क्षेत्र की पैरी गंगा सर्कल एवं मोहदा सर्कल ने जिला स्तरीय गठन एवं भवन का भूमि पूजन का आयोजन 22 जनवरी को रखा है जिसमें मुख्य अतिथि किस्मत लाल नंद अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं विधायक सराईपाली विधानसभा अध्यक्षता प्रहलाद गंधर्व, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता युवा भोला जगत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस आयोजन में गरियाबंद, फिंगेश्वर, छुरा, देवभोग, मोहदा, मैनपुर, राजिम, बाजाघाटी क्षेत्र सहित धमतरी जिला इत्यादि क्षेत्र से लोग आएंगे।