टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में संजय नेताम

क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँच कर संजय नेताम

टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में संजय नेताम

सीजी न्यूज़ हिंदी/आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसाबाय (गरियाबंद) में राजीव युवा मितान क्लब व पैरी अंचल क्रिकेट मंच के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुँच कर सभी आयोजक साथियों को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी।

गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने विजेताओं को पुरस्कृत कर खेल के क्षेत्र में उनके सतत अभिवर्धन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छग शासन द्वारा गठित राजीव युवा मितान क्लब के सौजन्य से खेलों के निरंतर उत्थान का कार्य किया जाना अत्यंत सराहनीय कदम है। आत्मीय स्वागत,सम्मान के लिए मैं युवा साथियों का ह्रदय से आभारी हूं।