नशा मुक्त करने गेदरा बेड़ा में निकाली गई रैली
नशा से 5 तरह के नुकसान - चिमन नेताम

Cg news/ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत गौर गांव के आश्रित ग्राम गेदरा बेड़ा, दवाई भरी, नवापारा लाटा पारा से 500 महिला पुरुष रैली निकालकर नशा से मुक्त करने की अभियान चला रहे हैं। गौर गांव के नागरिक नशे के खिलाफ आवाज बुलंद कर शराबबंदी बीड़ी सिगरेट तंबाकू ना खाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के लोग धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
आसपास के चार पांच गांवों से रैली निकालकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने में अमूल्य समय दे रहे हैं। महिलाएं व पुरुष घर घर जाकर समझाइश दे रहे हैं वही चिमन नेताम ने कहा की नशा से 5 तरह के नुकसान होते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चिमन नेताम, कमलेश नेताम, जगदीश नेताम, सुकलाल पटेल, लच्छू मंडावी, बैशाख मंडावी, सोमार मंडावी, रामलाल नेताम, हरी राम मरकाम, प्रेम नेताम, चरण ओटी, उपसरपंच नारद कुंजाम, नारद नेताम, तुलसी नेताम, कृपाराम नेता, राकेश्वरी मरकाम, राज बाई नेताम, अनीता बाई नेताम, कमलाबाई मंडावी, सगा भाई मरकाम, घसु राम नेताम, गोविंद नेताम, दिनेश नेताम, हरीश नेताम, ओमप्रकाश नेताम, सुबेलाल, सुनील नेताम, दशरथ नेताम, रायसिंग मंडावी, थानू नेताम, अजय नेताम सहित महिला पुरुष ग्रामीण रैली में शामिल हुए।