नहीं रहे दलसू राम मरकाम आदिवासी नेतृत्व को क्षति

दलसू राम मरकाम के मुख से निकला हुआ हर शब्द जादुई से कम नहीं था

नहीं रहे दलसू राम मरकाम आदिवासी नेतृत्व को क्षति

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर। पूर्व सरपंच, पूर्व जनपद सदस्य, सर्व आदिवासी समाज राजापड़ा क्षेत्र के अध्यक्ष आदिम जाति सहकारी सेवा समिति शोभा के अध्यक्ष ग्राम पंचायत भूतबेड़ा के आश्रित ग्राम मोतीपानी निवासी तिरूमाल दलसू राम मरकाम का मध्य रात्रि निधन हो गया। वे अस्वस्थ चल रहे थे जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है। राजापड़ाव क्षेत्र के शोषित, पीड़ित, वंचित समुदाय के हक अधिकार को लेकर हमेशा संघर्षशील क्षेत्र एवं समाज के लिए हमेशा समर्पित भाव से कार्य करने वाले दलसू राम मरकाम के मुख से निकला हुआ हर शब्द जादुई से कम नहीं था ।

निधन पर संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष, लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य, महेंद्र नेताम गोंडवाना नेता, जन्मेजय नेताम, खेदू राम नेगी, परशुराम नेताम, चैन सिंह नेताम, चिमन नेताम, वैशाख मंडावी, सोमार मंडावी आदि ने श्रद्धांजली अर्पित की।