पत्नी की हत्यारा निकला खुद का पती लटोरी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
संबंध बनाने से इंकार करने पर क्रोध में आकर पत्नी की टांगा से मारकर हत्या कर दिया

Cg News Hindi सुरजपुर। करवां माझापारा की घटना का हुआ खुलासा। पती ही निकला पत्नी का कातिल। सुरजपुर जिले की ग्राम चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 जनवरी के रात्रि में इसका मझला लड़का प्राणसाय व बहू लालो दोनों अपने कमरे से बाहर घर के आंगन में लड़ाई झगडे कर रहे थे जिस पर उनके द्वारा दोनों को डांटने पर पती- पत्नी का हाथ पकड़कर घर अंदर ले गया जिसके बाद यह सोने चली गई। लगभग 1 घंटा बाद दो बार पासने की आवाज आने पर यह लड़के के कमरे की खिड़की से क्या कर रहे हो कहने पर लड़का प्राणसाय बोला कि तुम्हारी बहु गई, इसके बाद दरवाजा खोलने पर देखी कि बहु लालो खून से लतपथ पड़ी थी।
प्राणसाय हाथ में टांगा रखा था हल्ला करने पर प्राणसाय भागने लगा, प्राणसाय टांगा से मारकर बहु की हत्या कर दिया है। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर धारा 302, 323 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपी का जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस ने दबिश देकर आरोपी प्राणसाय राजवाड़े उर्फ प्रानसाय पिता स्व. शिवशंकर राजवाड़े उम्र 32 को पकड़ा।