फुलझर मोड़ के पास ट्रक एक्सीडेंट | धान की बोरी बिखरा पड़ा
भगवती मंदिर के पास ट्रक पलटा, धान बोरी नदी में बिखरा

गरियाबंद न्यूज़। मैनपुर से आज की बड़ी खबर मैनपुर से महज 5 किलोमीटर दूर फुलझर मोड़ भगवती मंदिर के पास धान बोरी से लदा ट्रक पलटी खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ट्रक दुर्घटना में मैनपुर की ओर आ रही धान बोरी से लदा ट्रक इस कदर एक्सीडेंट हुआ कि धान की बोरी पास में स्थित नदी में जा गिरा बाकी अब इमेज फुटेज के माध्यम से देख सकते हैं।
नेशनल हाईवे मार्ग पर अक्सर यह दुर्घटनाएं होती रहती है मालूम पड़ा है कि यह दुर्घटना मोड़ की वजह से हुआ है। यह घटना करीब आज सुबह 9:00 बजे की है।