बच्चों ने रो-रोकर बताया- शिक्षक पीकर आते हैं करते हैं मारपीट
पालकों-बच्चों ने दी धमकाने की भी जानकारी जांच टीम पहुंची तो पिछले दरवाजे से भागा शिक्षक
Cg News Hindi मैनपुर। इस विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भाँठापानी (कोचेंगा) में पदस्थ शिक्षक सतीश कुमार दुबे के खिलाफ आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और बच्चों के साथ मारपीट की शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई बीईओ और डीईओ कार्यालय से नहीं की जा रही है। बच्चो से सूचना के बाद पालको व ग्रामीणों व्दारा शिक्षक को समझाइश का भी कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चे सहमे हुए हैं। दूसरी तरफ विभागीय तौर पर जांच के नाम पर कार्रवाई को टाला जा रहा है।
हालत यह है कि शनिवार को बच्चो को जब शराब पीकर स्कूल पहुंचे शिक्षक ने मारपीट की तो पालको व ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव किया और शिक्षक की हरकतों को चारो तरफ से घेर लिया और शिक्षक को जमकर खरीखोटी सुनाई और इसका बकायदा वीडियो बनाकर व्हाट्सअप ग्रुप सोशल मीडिया में वायरल किया गया, जिसे सैकड़ों लोगों ने देखा और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शिक्षा विभाग की व्यवस्था की बदनामी तक हो रही है लेकिन विभागीय तौर पर कार्रवाई नहीं की गई है।
जानकारी मिली है कि कलेक्टर प्रभात मलिक ने मामले की जानकारी मांगी, तब कहीं जाकर सोमवार को जाँच दल बनाकर ग्राम भाँठापानी भेजा गया। जॉच दल जैसे ही भाठापानी पहुंचा, इसकी जानकारी लगते ही शिक्षक पीछे से भाग गया। इस वक्त भी उसके नशे में होने की बात ग्रामीणों व पालकों द्वारा कही जा रही है।
दूसरी तरफ जॉच दल को दहशतदजा छात्रों ने रो-रोकर बताया कि शिक्षक सतीश कुमार दुबे प्रतिदिन शराब पीकर आता है और मारपीट करता है। शिक्षक आज शराब के दहशत में बच्चे, पालकों में है आक्रोश नशे में बच्चो को धमकी दे रहा था कि शिकायत करने वाले लोगो को नहीं छोडूंगा। जाँच दल के सामने ग्रामीणों ने अपने बयान में बताया शिक्षक प्रतिदिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है और बच्चो से मारपीट करता है। कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने तत्काल उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर अन्य शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की है।
जॉच में पहुंचे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार पटेल, बी आर सी सी एस के नागे ने बताया आज जब जॉच दल स्कूल पहुंचा तो पदस्थ शिक्षक सतीश कुमार दुबे गायब हो गया। स्कूली छात्र -छात्राओं और पालको ग्रामीणों ने बताया शिक्षक शराब के नशे में प्रतिदिन स्कूल आकर बच्चो से मारपीट करते हैं। स्कूल में एक अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई है। कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन डीईओ को भेजा गया है।