भारत को मिला 59 लाख टन का लिथियम भण्डार खजाना, सब हैरान

जम्मू काश्मीर में 59 लाख टन का लिथियम भण्डार छुपा हुआ है।

भारत को मिला 59 लाख टन का लिथियम भण्डार खजाना, सब हैरान

खबर cg news hindi. भारत को अरबों रुपए का भण्डार प्राप्त हुआ है। जब भारत टूर्की की मदद कर रहा था उसी दौरान जम्मू-कश्मीर में यह अकूत भंडार भारत के साथ लगा है। जम्मू काश्मीर में 59 लाख टन का लिथियम भण्डार छुपा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह लिथियम भण्डार अरबों रुपए की सम्पत्ति है।

जम्मू काश्मीर में मौजूद यह लिथियम आयन भारत की हर जरुरतों को पूरा करेगा। लिथियम आयन बैटरी भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होती है और अब तक दूसरे देशों से आयात करता रहा है ऐसे में यह लिथियम भण्डार समुचे भारत के लिए वरदान साबित होगा।

लिथियम आयन बैटरी की खासियत यह है कि यह रिचार्जेबल बैटरी होती है और लम्बे समय तक कार्य करने में सक्षम भी होता है। इसके साथ साथ यह लिथियम आयन बैटरी सस्ती भी होती है।