मड़ाई मेला में भेंट मुलाकात संबंधों को जोड़ता है- जनक ध्रुव
दूसरे दिन मड़ाई मेले में लोगों ने की जमकर खरीददारी

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर । भांटीगढ़ क्षेत्र की सबसे बड़ी
मड़ाई मेला लंबे अरसे के बाद मैनपुर में हो रही है। दूसरे दिन आसपास के इलाकों से सैकड़ों लोग मेला देखने पहुंचे।
कोरोनाकाल के बाद मेले में लोगों का उत्साह देखने लायक है। मंगलवार को दिनभर मेले में चहलपहल रही। लोगों ने
जमकर खरीददारी की। वहीं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से मड़ाई मेले में पहुंचकर भेंट मुलाकात की।
श्री जनक ध्रुव ने कहा कि मड़ाई मेला सदियों से चला आ रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरों में भी मड़ाई मेला में लोग बढ़चढ़ कर पहुंचते हैं। गांवों के लोग खेत खलियानों में काम करते हैं। गांव में मनमुटाव रहता है।मड़ाई मेला माध्यम है लेकिन संबंधों को जोड़ने का काम मड़ाई मेला से ही होता है। पहले तो लोग रिश्ता जोड़ने के लिए इस मड़ाई में मिलना करके सगे संबंधी को भी आमंत्रित करते थे और वही मड़ाई मेले में भेंट मुलाकात होती थी। यह आज भी चल रही है। देवी देवताओं का आशीर्वाद भी लिया जाता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र तिवारी, बाबा सोनी, खेदु राम नेगी, डाकेश्वर नेगी, टीकम सिंह, कपिल, नेहाल नेताम, नेपाल यादव, जन्मेजय नेताम मड़ाई मेले में लोगों से भेंट मुलाकात की ।