मैनपुर मड़ई मेला में बच्ची ने दिखाए रस्सी पर करतब

बच्ची का करतब देखकर लोगों ने खुब तारिफ की

मैनपुर मड़ई मेला में बच्ची ने दिखाए रस्सी पर करतब

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर। पांच दिवसीय मड़ाई मेला में अभी तक भीड़ लगी है। शाम होते ही लोग झूला झूलने एवं खरीदी करने के लिए पहुंचने लगते हैं। वहीं बाहर से आए एक बच्ची ने 20 फीट ऊंचाई पर रस्सी बांधकर करतब दिखाती नजर आई।

इस बच्ची का करतब देखकर लोगों ने खुब तारिफ की। लोगों ने कहा कि ऐसे करतब बहुत कम ही देखने को मिलता है। सुबह 11 बजे से दुकान खुल जाती है। दोहपर से रौनक बढ़ने लगती है। हवाई झूला, वाटर पुलिंग, मीना बाजार में जमकर क्षेत्रवासी आनंद ले रहे हैं। भीड़ को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि मड़ाई मेला पांच दिवसीय था लेकिन अब एक सप्ताह भी रह सकती है।