मैनपुर यात्री प्रतीक्षालय मतलब गंदगी का ढेर
ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर।अनुभागीय मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय को गंदगी का ढेर कह सकते हैं। यहां से कोई गुजरना भी नहीं चाहता है। जानवर और पक्षियों के कारण भी गंदगी और बढ़ गई है जिस कारण राहगीर यहां बैठना भी नहीं चाहता है।वहीं मड़ई मेला में भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है कि लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। यात्रीगण इधर-उधर भटकते रहते हैं। यात्री प्रतीक्षालय के आगे दो -दो दुकानें भी लगा दी गई है और नाली निर्माण का कार्य अपूर्ण है जिसके कारण यात्रीगण परेशान हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक दुबे ने बताया कि इस तरह से गंदगी फैला करके लोगों को परेशान में डाल दिए हैं। नाम मात्र का यात्री प्रतिक्षालय है। यहां लोग बैठते ही नहीं है और ना ही संबंधित विभाग इसकी साफ सफाई करता है। वहीं पूर्व पंच ग्राम पंचायत मैनपुर कला के भास्कर नेताम ने बताया कि इसकी साफ सफाई नहीं की जाती है। शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द ही यात्री प्रतीक्षालय की साफ-सफाई कर बैठने की सुविधा दी जाए और नाली बना है उसकी भी जल्द ही निर्माण हो ताकि मैनपुर बस स्टेशन की राहगीरों को कोई परेशानी ना हो।