राजापड़ाव के गांवों में अज्ञात बीमारी से 300 पालतू सूअरों की मौत
पशुपालक सदमे में पशुपालन विभाग नहीं दे रहा ध्यान

सीजी न्यूज़ मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के गांव जरहीडीह, शोभा, मोंगराडीह, मोती, पानी, मौहानाला, गौर गांव व गरहाडीही सहित विभिन्न गांवों में इन दिनों पालतू सूअर अज्ञात बीमारी से जानकारी दिये बेमौत मर रहे जाने के बाद भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिनों में लगभग 300 से अधिक पालतू सूअरों की मौत हो चुकी है जो बचे हैं वह भी बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। इसकी जानकारी पशुपालन विभाग मैनपुर दी गई है, लेकिन विभाग से अभी तक कोई रोकथाम के दिशा में पहल नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में रोजाना अज्ञात बीमारी से सूअर की मौत हो रही है जिन्हें आबादी क्षेत्र से दूर फेंक दिया जा रहा है। पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी से ग्रामीणों ने शेष बचे हुए पालतू सूअरों का इलाज कराने की मांग की। आज मैं निरीक्षण में जाऊंगा सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी ताकि किस कारण मौत हो रही है इसका पता चल सके। प्राथमिक उपचार भी की जाएगी। जिससे बचे हुए पालतू पशु बच सके। आज मैं निरीक्षण में जाऊंगा।
डॉ. योगेश नायक पशु चिकित्सा अधिकारी मैनपुर