राजिम मेला पर लोकमंच के कलाकारों की होगी रंगारंग कार्यक्रम रंग सरोवर की शानदार प्रस्तुति
स्वर्णा और गरिमा दिवाकर रायपुर की शानदार प्रस्तुति मंच पर दिखेंगे।
Cg news hindi गरियाबंद। राजिम महाकुंभ मांगी पुन्नी मेला के शुभ अवसर पर 5 फरवरी को शाम 5.30 बजे त्रिवेणी संगम में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरेगी। वहीं मंच पर पहले दिव छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। सर्वप्रथम रंग सरोवर भूपेंद्र साहू बारुका की प्रस्तुति होगी और उसके बाद स्वर्णा और गरिमा दिवाकर रायपुर की शानदार प्रस्तुति मंच पर दिखेंगे।