सात महीनों से नहीं मिली मजदूरी वन विभाग की लापरवाही
अमाड़ के 60 ले 70 मजदूरों को 7 महीना बीतने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली

सीजी न्यूज़ हिंदी मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व उत्तर उदंती कोर जोन ग्राम अमाड़ के 60 ले 70 मजदूरों को 7 महीना बीतने के बाद भी मजदूरी नहीं मिली है। वन विभाग के जिम्मेदारों ने छिन्द बूटा कटाई छटाई, साफ सफाई का कार्य कराया था जिसका भुगतान लगभग एक लाख से अधिक की राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ग्राम अमाड़ के मजदूरों में भारी आक्रोश दिखाई दे रही है।
ग्रामीण चोवन सिंह, नोपसिंह, हरेश, कामदेव, कुमार नाय, राजकुमार, रूपलाल, कृष्णा, नीतम, कमलेश ने बताया कि वन विभाग द्वारा कार्य तो करा दिया जाता है लेकिन भुगतान के लिए महीनों दफ्तरों के चक्कर काटना पड़ता है। भुगतान न होने के कारणों को वन विभाग के कर्मचारी स्पष्ट नहीं करते हैं।
मजदूरों ने बताया अभी मड़ाई मेला का दौर जारी है जिसके कारण आर्थिक तंगी से हम लोग बेहद परेशान हैं। कलेक्टर व डीएफओ से तत्काल मजदूरों के रुके हुए लंबित भुगतान को दिलाने की मांग की गई है। एसडीओ फॉरेस्ट राजेंद्र सोरी का कहना है कि वास्तव में मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित है, यह सत्यापित कराते हुए तत्काल मजदूरी मिले, इस दिशा में पहल की जावेगी ।
सरपंच ग्राम पंचायत अमाड़ पुस्तम माँझी का कहना है कि वन विभाग द्वारा काम तो कराया जाता है मजदूरों को मेहनताना समय पर नहीं दिया जाता जिसके कारण
मजदूरों को परेशानी होती है । वन विभाग को तत्काल मजदूरी का भुगतान कर दिया जाना चाहिए।