ग्राम पंचायत अड़गड़ी में मोर आवास मोर अधिकार के तहत कार्यक्रम

ग्राम पंचायत अड़गड़ी में मोर आवास मोर अधिकार के तहत कार्यक्रम

CG NEWS मैनपुर । गरियाबंद जिला के अंतर्गत भाजपा मैनपुर मंडल के ग्राम पंचायत अड़गड़ी में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मोर आवास अधिकार कार्यक्रम किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित हुए। मोर आवास मोर अधिकार के जिला के सह- संयोजक एवं भाजपा के जिला के उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीबों के आवास को ना देकर उनके सपने को चकनाचूर कर रही है।

कांग्रेस पीएम आवास का पैसा अन्य कार्यों में खर्च कर रही

केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की राशि प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रदेश में भेजी है जिसका उपयोग कांग्रेस की सरकार अन्य कार्यों में कर रही है। पंचायत के प्रभारी वक्ता युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने यहां की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है। आने वाले समय में ऐसी झूठी सरकार को जनता सबक सिखाएगी। कार्यक्रम के प्रभारी तुलसी राठौर ने कहा कि हम सबको मिलकर आने वाले चुनाव में इस कांग्रेस के लबरा सरकार को उखाड़ फेंकना है। 

प्रधानमंत्री आवास की राशि को जितनी जल्दी हो सके
भूपेश सरकार हितग्राहियों के खाते में डालें जिससे कि उनके पक्का मकान का सपना साकार हो। जनपद सदस्य एवं युवा मोर्चा के जिला मंत्री घनश्याम मरकाम ने कहा कि अगर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती तो आज तक अनेक लाखों गरीब परिवार के अपने पक्का मकान होते।

भाजपा युवा मोर्चा मैनपुर मंडल उपाध्यक्ष एवं पंचायत के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से पंचायतों के मूलभूत
काम ठप पड़े हैं। इस मौके पर पंच पूरन मेश्राम, बुधराम, चिंताराम, दुर्जन नेताम, चमार सिंह, अमृत बाई, राजकुमार, पंचूराम, रतनी बाई, कोमल सिंह, जेठुराम, मंगतूराम, कमल सिंह ठाकुर, फागुराम सुकलाल सिंह, सुकतो राम आदि उपस्थित थे।