भोजलाल नेताम की अंतिम यात्रा में उमड़ा भीड़ | लगे जिंदाबाद के नारे।

शुभचिंतकों भीड़ सामिल होकर "भोजलाल नेताम लाल सलाम" के नारे लगाते रहे।

भोजलाल नेताम की अंतिम यात्रा में उमड़ा भीड़ | लगे जिंदाबाद के नारे।

Cg News Hindi. मैनपुर। कामरेड भोजलाल नेताम की आज उनके गृह ग्राम जिड़ार (कुकरी माल) में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार कार्यक्रम में क्षेत्र के शुभचिंतकों भीड़ देखने को मिला। आदिवासी भारत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोजलाल नेताम को अंतिम यात्रा के दौरान पुष्प माला से सजाया गया तथा कम्युनिस्ट लाल झंडे से लपेट कर सलामी दी गई।

कामरेड भोजलाल नेताम आदिवासी भारत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उन्होंने अपना जीवन गरबों पीड़ितों एवं दलितों को समर्पित किया था, कामरेड भोजलाल नेताम के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में क्षेत्र के शुभचिंतकों भीड़ सामिल होकर "भोजलाल नेताम लाल सलाम" के नारे लगाते रहे।

अंतिम संस्कार कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड सौरा यादव भी अपनी संगठन कार्यकर्ताओं एवं सपरिवार सामिल होकर भोजलाल नेताम को लाल सलामी दी।

कामरेड भोजलाल नेताम के पार्थिव शरीर को उनके घर के समीप ही आदिवासी समाज परंपरानुसार जमीन में दफन कर अंतिम संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट न ले जाकर घर के समीप ही इसलिए दफ़न किया गया ताकि घर के सामने उनका कब्र स्मारक बनाया जा सके जिससे उनके संगठन के लोग आसानी से दर्शन कर सकें। कामरेड भोजलाल नेताम के सुपुत्र युवराज नेताम एवं भतीजे पदम नेताम ने बताया कि उन्होंने जीते जी यह बात बताया था कि उनका अंतिम संस्कार कार्यक्रम घर के समीप ही हो।

उन्होंने जीवन भर गरीबों की सेवा में लाल झंडे को हाथ में लेकर जीवन समर्पित कर दिया इसलिए उनके पार्थिव शरीर को कम्युनिस्ट लाल झंडे के साथ दफन किया गया।