Dhoni Businesses: प्रोडक्‍शन हाउस के बाद धोनी ने यहां क‍िया इनवेस्‍टमेंट, जान‍िए क्‍या करती है कंपनी

प्लांट बेस्ड चिकन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी को बताया गया कि उसे बेटर बाइट वेंचर, ब्लू होराइजन और पैंथेरा पीक वेंचर्स के नेतृत्व में शुरुआती पूंजी में 20 लाख डॉलर का निवेश मिला है।

Dhoni Businesses: प्रोडक्‍शन हाउस के बाद धोनी ने यहां क‍िया इनवेस्‍टमेंट, जान‍िए क्‍या करती है कंपनी
Dhoni Businesses List

MS Dhoni Investment: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक और बिजनेस स्टार्टअप में निवेश किया है। इस बार उन्होंने लिबरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश किया है। यह कंपनी प्लांट बेस्ड प्रोटीन स्टार्टअप 'शाका हैरी' चलाती है। प्लांट बेस्ड चिकन बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी को बताया गया कि उसे बेटर बाइट वेंचर, ब्लू होराइजन और पैंथेरा पीक वेंचर्स के नेतृत्व में शुरुआती पूंजी में 20 लाख डॉलर का निवेश मिला है।

इन दिग्गजों ने शुरू की थी कंपनी

धोनी के अलावा कंपनी में जाने-माने शेफ मनु चंद्रा जैसे निवेशक भी शामिल हैं। बता दें कि इस स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत आनंद नागराजन, संदीप देवगन, हेमलता श्रीनिवासन, रूथ रेनिता और अनूप हरिदासन ने की थी। यह कंपनी प्लांट बेस्ड मीट ब्रैंड है। इसके जरिए रिटेल में कई तरह के फूड और स्नैक्स प्रोडक्ट बेचे जाते हैं।

मुझे चिकन खाना पसंद है : धोनी

साझेदारी के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा कि उन्हें चिकन पसंद है। लेकिन अब वह बैलेंस्ड डाइट पसंद करते हैं। "शाका हैरी के उत्पाद एक विस्तृत श्रृंखला के साथ आते हैं और पारंपरिक मांस व्यंजनों की तुलना में एक स्वस्थ अनुभव प्रदान करते हैं," उन्होंने कहा।

10 शहरों में दे रहे सुव‍िधा

लिबरेट फूड्स के सह-संस्थापक आनंद नागराजन ने कहा, "हम वर्तमान में हर महीने 10 शहरों में 30,000 से अधिक ग्राहकों को सेवा दे रहे हैं। आने वाले कुछ महीनों में इसे बढ़ाकर तीन गुना करने का लक्ष्य है। शका हैरी के प्रोडक्ट्स साल के अंत तक दूसरे देशों में उपलब्ध होंगे।

कंपनी उत्पाद कैसे बेचती है

शाका हैरी स्विगी इंस्टामार्ट, बिग बास्केट और जेप्टो के जरिए अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचती हैं। इसके अलावा कंपनी ने प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन बेचने के लिए मेट्रो और नेचर बास्केट जैसे सुपरमार्केट्स के साथ भी पार्टनरशिप की है।

इससे पहले धोनी के अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने की जानकारी सामने आ चुकी है। प्रोडक्शन हाउस के जरिए धोनी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं। माही के प्रोडक्शन हाउस का नाम धोनी एंटरटेनमेंट है। फिलहाल उनका प्रोडक्शन हाउस साउथ सिनेमा की ओर है।