हरदी भाटा में श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति गठित
हरदीभाटा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 से 19 फरवरी तक मानस सम्मेलन

Cg News/मैनपुर विकासखंड मुख्यालय से लगे ग्राम हरदीभाटा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 16 से 19 फरवरी तक होने जा रहे मानस सम्मेलन के लिए ग्रामवासियों ने बैठक आहूत कर श्रीरामचरितमानस सम्मेलन समिति का गठन किया।
मानस सम्मेलन समिति में संरक्षक दीना राम पटेल,
धनसाय सोनवानी, लालाराम पटेल, खुशी राम साहू,
गोवर्धन साहू, सलाहकार राजकुमार सोनवानी, रमेश
ठाकुर, रामसाय निर्मलकर, खगेश्वर साहू, देवचरण साहू,
सम्मेलन समिति के अध्यक्ष योगेश शर्मा, उपाध्यक्ष राम
रतन पटेल, लोचन साहू, सचिव गजेंद्र यादव, सविता नंद साहू, कोषाध्यक्ष याती राम पटेल, महेंद्र पटेल को बनाया गया है।
इस बैठक में बाल मंडली के अध्यक्ष सुंदर निर्मलकर, पेहू, महेश कश्यप, लोकनाथ साहू, केशव पटेल, नरेश डोंगरे, नरेंद्र साहू, भूषण डोमार पटेल, धर्मेंद्र साहू, हलधर पटेल, पुनीत राम, दीनबंधु, गोविंद पटेल राजू, जगदेव यादव, गुलशन साहू, गोपाल निर्मलकर, कुंती बाई आदि उपस्थित थे।