17 रनों से हरदीभाठा की टीम रही विजयी
सौरभ को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा

गरियाबंद मैनपुर। विकासखंड मैनपुर के वनांचल एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट में बूढ़ाराजा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कांग्रेस नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच धनमोतीन सोरी व विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरदीभाठा और मैनपुरकला के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें हरदीभाठा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 119 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनपुरकला की टीम 102 रन ही बना सकी। 17 रनों से हरदीभाठा की टीम इस प्रतियोगिता में विजयी रही। विजेता हरदीभाठा टीम को 20 हजार रुपये व शील्ड तथा उपविजेता मैनपुरकला टीम को 10 हजार रुपये व शील्ड से पुरस्कृत कर अतिथियों ने बधाई दी। इसके अलावा हरदीभाठा टीम के सौरभ सोनवानी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल में जीत हार लगा रहता है। हम सबको खेल में सहयोगात्मक भाव अपनाना चाहिए। कार्यक्रम को पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी ने संबोधित किया और विजेता व उपविजेता व टीमों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि सुदूर वनांचल ग्राम कुल्हाड़ीघाट में बूढ़ाराजा क्रिकेट क्लब द्वारा इस पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस दौरान दोनों टीमों के कप्तान गजेंद्र नेगी मैनपुरकला व ओमप्रकाश साहू हरदीभाठा, दामोदर मरकाम, धनसाय सोरी, कंवल सिंह, प्रेमलता बघेल, फुलबति, खेमलाल मरकाम, दिलीप नेताम, धनुष कुमार, कुमारसाय, मेघनाथ, जलसाय, रामलाल, गोवर्द्धन, रामदयाल, दीपक कुमार, तुलेश, नारद, नेकलाल, कोमल, निलकुमार आदि
मौजूद रहे।