211 वीं बटालियन ने ग्राम जुगाड़ में लगाया स्वास्थ्य शिविर
जुगाड़ में 136 मरीजों का किया उपचार

मैनपुर गरियाबंद। पुलिस थाना पायलीखंड जुगाड़ में बुधवार को सीआरपीएफ कमांडेंट 211 बटालियन संजीव रंजन के निर्देशानुसार निश्शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा कैंप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी-एसजी 211 बटालियन डा. कुंदन कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट संजय कुमार, निरीक्षक मेहर सिंह एवं सरपंच तौरंगा परमेश्वर नेताम, उपसरपंच अनूप कश्यप, सरपंच प्रतिनिधि जांगड़ा हेमंत नेताम, उपसरपंच भानु प्रताप, सरपंच अमाड़ पुस्तम मांझी एवं पुलिस थाना पायलीखंड जुगाड़ के प्रभारी निरीक्षक होली राम रात्रे की उपस्थिति में ग्राम पंचायत तौरंगा, जांगड़ा एवं अमाड़ के आश्रित कुल 13 गांवों के जरूरतमंद ग्राम पंचायत जुगाड़ में स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्ग महिला की मदद करता जवान।
नईदुनिया ग्रामीणों का निश्शुल्क हेल्थ चेकअप किया गया। हेल्थ चेकअप के दौरान कई ग्रामीणों की लकवा, टीवी, गंभीर बीमारी से पीड़ितों का स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया जिससे उनको लाभ मिल सके। इस दौरान डा. कुंदन कुमार सिंह द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं समय-समय पर चिकित्सा जांच कराने की सलाह दी गई।
डा. कुंदन कुमार सिंह ने यह भी बताया कि यहां के अधिकतर लोगों में खून की कमी पायी गई हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को खानपान में बदलाव व अन्य घरेलू उपचारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा निश्शुल्क दवाइयों का वितरण किया, साथ ही उन्होंने विश्वव्यापी महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के बारे में आईसीएमआर भारत सरकार के द्वारा दिए गए विभिन्न निर्देशों का भी ग्रामीणों को पालन करने अनुरोध किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण में दूरदराज के लगभग 136 रोगियों के बीमारियों का ईलाज किया गया। ग्रामीणों की मदद के लिए सीआरपीएफ द्वारा उठाए गए इस कदम की उपस्थिति सरपंचों एवं जनप्रतिनिधियों ने जवानों को धन्यवाद दिया।