पैदावार बढ़ाने के लिए गोबर केंचुआ खाद का प्रोत्साहन दे रही सरकार
पैदावार बढ़ाने के लिए गोबर केंचुआ खाद का प्रोत्साहन दे रही सरकार

Cg News मैनपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने स्थानीय विश्राम गृह मैनपुर में कहा कि भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है। यह सरकार किसान हितैषी है। चार सालों से किसानों की एक-एक दाना खरीद रही है।इससे किसानों का आय बढ़ रहा है।
भारत में ऐसा कोई सरकार नहीं है जो किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत दे रही है। पैदावार बढ़ाने के लिए गोबर, केंचुआ खाद की खेती करने के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है। क्योंकि केंद्र सरकार की महंगाई
से किसान यूरिया, डीएपी इत्यादि रासायनिक खाद नहीं खरीद पा रहे हैं। श्री साहू ने बताया कि किसान के लिए हर संभव कार्य करेगी।
2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदने वाली कांग्रेस पहली सरकार
कर्ज में डूबे किसानों की कर्ज माफ भी किया जिससे किसानों को काफी राहत मिली है। पिछले 15 साल में किसानों की आत्महत्या की संख्या बढ़ चुकी थी। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में किसान बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं।
इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, भोला जगत
अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर, गुंजेश कपिल, अशोक दुबे, डाकेश्वर नेगी, हेम सिंह नेगी, नेयाल नेताम, प्रियंका कपिल, खेदू नेगी, साहिद मेमन व नजीब बेग आदि उपस्थित थे।