सुखचंद बेसरा बने सर्व गाड़ा समाज के जिला अध्यक्ष
इस बार देवभोग क्षेत्र की सामाजिक बंधुओं को दिए सहमति

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में बैठक रखी गई थी। सर्व गाड़ा समाज की जिसमें मैनपुर, फिंगेश्वर, राजिम गरियाबंद, देवभोग, कांदा व डोंगर इत्यादि क्षेत्र के गांड़ा समाज के 5 - 5 व्यक्ति को चुनिंदा किया गया था। भाटीगढ़ जिला स्तरीय सर्व गाड़ा सम्मेलन में जिला अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई थी ।
रविवार को सभी लोगों ने सहमति दर्ज की और सुखचंद बेसरा को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष बनाया गया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री बेसरा ने कहा कि समाज को संगठित करना है। उनकी हर समस्याओं को हल करने की कोशिश करना है। शिक्षा से लेकर आर्थिक स्थिति को भी मजबूती देनी है।
जिला संरक्षक भोला जगत, कार्यकारी अध्यक्ष जय राम जगत, सचिव महेश्वर बघेल, सह सचिव छवी प्रधान, संरक्षक देवकरण देवा मरकाम, जगमोहन नेताम, यशवंत दबे, कुचले लोगों के साथ खड़ा होकर बघेल, मोटाराम जगत, ठाकुर राम जगत, रमेश गंधर्व, उपाध्यक्ष मोहराम, मीडिया प्रभारी किशन नागेश, रविशंकर बघेल, प्रदेश सचिव संतोष कुलदीप, संरक्षक पन्नालाल देववंशी, द्वारका नाग, वेदराम नंदे, सुखवती तांडे, रजनी नेताम, देवकी बाई, रामधन बघेल, राजकुमार सोनवानी, विनोद नेताम आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।