Love Story: जिस स्त्री के साथ पति का प्रेम प्रसंग था, उसी के हसबैंड को दिल दे बैठी बीवी; वायरल हो रही है लव स्टोरी
Trending story: लोग प्यार में किसी भी सीमा से गुजरते हैं। इसके बावजूद प्यार करने वालों को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए। अक्सर बिना सोचे-समझे प्यार करने वालों का रिजल्ट अच्छा नहीं होता। कुछ ऐसा ही है ये लव स्टोरी जिसके बारे में आप बताने जा रहे हैं।
इंटरनेट पर शेयर की लव स्टोरी
'न्यूज वीक' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बेमेल रिश्तों के रहस्य में उलझी यह लव स्टोरी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर अपनी कहानी सुनाने वाली महिला ने कहा कि उसका दिल टूट गया है, इसलिए उसे सही राय की जरूरत है ताकि उसकी जिंदगी पहले की तरह सामान्य हो सके।
कैसे पता चली पति की बेवफाई?
महिला ने कहा, 'मैं 36 साल की हूं और मेरे पति 38 साल के हैं। मेरे पति हमारी बेटी से इतना प्यार करते थे कि मुझे शक भी नहीं हुआ कि वह हमें धोखा दे रहे हैं। मेरे पति का एक कुली के साथ अफेयर है जो उनके ऑफिस में काम करता है। एक दिन जे (बदला हुआ नाम), महिला के पति ने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद अपनी पत्नी की बेवफाई की कहानी सुनाई। मैं परेशान थी, पति के स्टाइल में बदलाव देखकर मुझे भी कुछ शक होने लगा। जब मेरे नए दोस्त ने अपनी पत्नी की बेवफाई का सबूत दिखाया, तो मैंने अपने पति को पहचान लिया। आखिर उन्होंने कई सबूत देकर यह साबित किया कि हमारे पार्टनर्स के बीच अवैध संबंध हैं।
नसीहत दे रहे हैं लोग