CG NEWS: 400 पेटी नकली शराब जब्त, पांच शराब तस्कर गिरफतार

5 शराब तस्कर गिरफतार, छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग

CG NEWS: 400 पेटी नकली शराब जब्त, पांच शराब तस्कर गिरफतार

CG NEWS/ छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है झारखंड से 400 पेटी नकली शराब छत्तीसगढ़ चोरी-छिपे लाया जा रहा था। नकली गोवा शराब की 400 पेटी चुना बोरी के आड़ में छिपाकर लाया जा रहा था जिसको मुखबिरी के अनुसार छत्तीसगढ़ आबकारी पुलिस ने पकड़कर जप्त कर लिया है।

नकली शराब 400 पेटी की अनुमानित कुल कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है , आबकारी विभाग की लगातार तफ्तीश जारी है इन नकली शराब की बेटियां कहां बन रही है और कहां से इसकी प्रोडक्शन हो रही है इसकी जांच में छत्तीसगढ़ आबकारी पुलिस लगी हुई है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली त्यौहार मैं शराब की अत्यधिक खपत होती है इसको देखते हुए शराब तस्करों ने चोरी-छिपे अवैध नकली शराब की खपत करने की मंशा से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था हर वर्ष छत्तीसगढ़ की आबकारी विभाग होली के पहले इस प्रकार की कार्रवाई करती है जो इस वर्ष भी आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है।

इस मामले में आबकारी विभाग ने कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से हैं बाकी चार झारखंड के बताए जा रहे हैं।