ब्लॉक स्तरीय नवधा रामायण का शुभारंभ 16 टीमें भाग ले रही
मैनपुर में नवधा रामायण कार्यक्रम

CG NEWS मैनपुर। ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में स्थित सामुदायिक भवन में ब्लॉक स्तरीय नवधा रामायण की कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 16 टीम भाग ले रही है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय है। 2 दिन के बाद फाइनल डिसीजन होना है और जिला स्तरीय का चुनाव होगा।
मानस गान में भगवान राम की चरित्र एवं उनके नेक कार्यों को बताई जाएगी जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा यथासंभव प्रयास कर इस कार्यक्रम को किया जा रहा है। पहले बीते 15 वर्ष में इस तरह की कार्यक्रम नहीं होता था लेकिन अब हो रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भोला जगत और विशेष अतिथि नेहाल नेताम है।