Plane Bomb Threat: मॉस्को से आ रहे विमान में बम होने की सूचना से हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट पर की लैंडिंग
Delhi Airport: मॉस्को से दिल्ली पहुंचे विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया था 3 बजकर 20 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फ्लाइट की जांच की जा रही है।
Moscow-Delhi flight Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद प्लेन को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया। फ्लाइट तड़के 3 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी, जिसके बाद जांच की जा रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मॉस्को से दिल्ली आ रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी। फ्लाइट दोपहर करीब 3.20 बजे दिल्ली पहुंची। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है और विमान की स्क्रीनिंग की जा रही है।
अभी तक विमान में कुछ भी नहीं मिला है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद एयरक्राफ्ट (मॉस्को-दिल्ली फ्लाइट) की जांच की जा रही है और अभी तक कुछ नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि विमान की लैंडिंग के बाद आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है और गहन जांच जारी है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
पहले ईरान की फ्लाइट में मिली थी बस की सूचना
इससे पहले ईरान से चीन जा रहे विमान में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विमान के पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। इसके बाद भारत से विमान उतारने के लिए जयपुर और चंडीगढ़ एयरपोर्ट का विकल्प दिया गया था। लेकिन, पायलट ने वहां फ्लाइट उतारने से इनकार कर दिया और विमान करीब 45 मिनट तक भारत के ऊपर से उड़ता रहा।
विमान के पीछे लगे थे सुखोई लड़ाकू विमान
ईरान की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया था और भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने विमान के पीछे सुखोई फाइटर जेट लगाए थे। हालांकि बाद में ईरान से हरी झंडी मिलने के बाद विमान को चीन भेजा गया और चीन में लैंडिंग के बाद जांच में बम की अफवाह सामने आ गई।