छत्तीसगढ़ में रोजगार सहायकों का मानदेय | rojgar sahayak salary 2023
भुपेश बघेल ने रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाये जाने की बात कही है।
छत्तीसगढ़ न्यूज़। अप्रैल माह से छत्तीसगढ़ राज्य में रोजगार सहायकों ने अपनी कई अहम मागों को लेकर मनरेगा कर्मी हड़ताल पर है, करीब एक माह से ज्यादा समय बीत जाने पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाये जाने की बात कही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में रोजगार सहायकों को मानदेय के तौर पर मासिक 5000/- से 6000/- दिया जाता है ओ भी कार्य स्वीकृति राशि औसत के अधार पर। जो कि आज की महगाई के समय पर एक यात्रा भत्ता राशि के बराबर है।
आज के समय में भला कौन 6000/- रुपये में परिवार का भरण पोषण कर सकता है महिने दिन का उतने राशि में केवल एक बाईक का ईंधन भरा जा सकता है, फिर मानदेय कहना न्यायोचित नहीं होगा।
आज की खबर की माने तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने थोड़ा रोजगार सहायकों पर दरियादिली दिखाई है, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के बयान अनुसार अब छत्तीसगढ़ रोजगार सहायकों का मानदेय 6000/- से बढ़कर 9540/- करने की घोषणा की है।
अभी इस घोषणा पर अंतिम फैसला आना बाकी है इसके लिए समिति गठित कर दिया गया है।