मैनपुर मरार समाज ने मनाई शाकम्भरी जयंती

शाकम्भरी जयंती के अवसर पर मैनपुर में पटेल मरार समाज ने शाकम्बरी देवी की पूजा अर्चना

मैनपुर मरार समाज ने मनाई शाकम्भरी जयंती

Cg News/मैनपुर। मरार समाज ने माता शाकंभरी की जयंती मनाई जहां समाज के सभी लोग इकट्ठा होकर माता शाकम्भरी की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर शुभकामनाएं दीं। मैनपुर सहित ग्राम हरदी भाटा में भी माता शाकंभरी की पूजा अर्चना के साथ वार्षिक बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें वर्षभर का आवक जावक व आगामी समाज हित में आगे बढ़ने के लिए विचार मंथन किया गया।

इस मौके पर अध्यक्ष पवन पटेल, सचिव संतोष पटेल, गोविंद पटेल, चित्रसेन पटेल, धनीराम पटेल, तुला राम पटेल, गंगाराम पटेल, जगदीश पटेल, कृष्णा पटेल, राधेश्याम पटेल, बल्लू पटेल, ओम प्रकाश पटेल, उत्तम पटेल, गोलू पटेल, कृष्णा पटेल, गुमान पटेल, वहीं हरजी भाटी, हरदी भाटा से मोहित पटेल, शालिक पटेल, माखन पटेल, राम रतन पटेल व लाला पटेल शामिल रहे।