धवलपुर के पास ट्रक और छोटा हाथी में जबरदस्त एक्सीडेंट
ट्रक ने छोटा हाथी को ठोका, वाहन चालक घायल

मैनपुर थाना क्षेत्र मैनपुर के अंतर्गत धवलपुर के पास ट्रक ने छोटा हाथी गाड़ी को ठोकर मार दी जिसके कारण वाहन चालक घायल हो गया। छोटा हाथी को भारी क्षति पहुंचा है। चालक उपस्वास्थ्य केंद्र धवलपुर में उपचार किया गया।
चालक का कहना है कि तेज रफ्तार चलाने वालों पर है यदि कार्यवाही नहीं की जाती है तो आए दिन इस तरह की घटना होती रहेगी।