जंगल की आग बुझाने मैनपुर वन चौकीदार चौकस

जंगल की आग बुझाने मैनपुर वन चौकीदार चौकस

CG news मैनपुर । वन परिक्षेत्र मैनपुर के अंतर्गत हजारों सेक्टरों में जंगल फैला हुआ है । चौकीदार वनों को आग से सुरक्षित करने चौकस हो गए हैं। जगह-जगह लारी बनाकर चौकीदार चौकस तैयार हैं ताकि जंगल में आग न लग सके।

वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीत मरकाम ने मैनपुर जंगल में चौकीदारों निर्देश दिए हैं और समय-समय पर मानिटरिंग करते रहते हैं ताकि जंगल बच सके। सेटेलाइट के माध्यम से भी जंगल को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा हर कोशिश की जा रही है।

मैनपुर परिक्षेत्र का जंगल काफी लंबा-चौड़ा है जिसकी देखभाल चौकीदारों एवं वनपाल द्वारा की जा रही है। आग लगने से जंगल तहस-नहस हो जाता है। इसलिए ग्रामीणों से भी अपील की गई हैं कि यदि जंगल में आग लग रही है तो ग्रामीण सहयोग करते हुए वनों की आग को बुझाएं ताकि जंगल सुरक्षित रह सके। खासकर महुआ बीनने वालों से अपील की गई हैं कि जंगलों में कहीं पर भी आग ना लगाई जाए ।